20 लाख करोड़ के पैकेज से हर तबके को पहुंचेगा लाभ : त्रिवेंद्र

  • Follow Newsd Hindi On  

देहरादून, 12 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोरोना संकट के बीच कुल 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सराहना की है। उन्होंने मजदूरों, किसानों, उद्योगों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि इस पैकेज से निश्चित तौर पर आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा।

उन्होंने कहा कि इससे श्रमिकों, किसानों, कुटीर उद्योगों, लघु एवं मध्यम उद्यमों को बड़ी राहत मिलेगी। देश का हर तबका इससे लाभान्वित होगा। लोकल इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा। लोकल के लिए हमें ‘वोकल’ बनना है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के सही समय पर लिए गए साहसिक निर्णयों से भारत में आज कोरोना वायरस नियंत्रित दशा में है। समय की आवश्यकता के अनुसार उन्होंने जरूरी निर्णय लिए और सभी देशवासियों ने अपने प्रधानमंत्री का साथ दिया। पहले उन्होंने जान है तो जहान है, फिर जान भी जहान भी का मंत्र दिया। इन मंत्रों को अपनाकर हम सही दिशा में हैं। अब जन से जग तक के मंत्र को अपनाते हुए ऐसे आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है जिसका लक्ष्य वैश्विक कल्याण है। हमें कोरोना के साथ जीना सीखना है। पूरी सावधानी और नियमों का पालन करते हुए कोरोना से लड़ना भी है और आगे भी बढ़ना है। 21वीं सदी भारत की है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)