2018 के अंतिम दिन मजबूती के साथ बंद हुआ वॉल स्ट्रीट

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 1 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी शेयर बाजार पिछले एक दशक की सबसे बड़ी सालाना गिरावट के बीच कारोबारी लिहाज से निराशाजनक 2018 का पटाक्षेप करते हुए सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुआ।

हालांकि निवेशक नए साल में वैश्विक बाजार को लेकर फिर से आशावान हैं।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दिन भर सकारात्मक रुख के बाद सोमवार को डॉव जोंस इंडिस्ट्रयल एवरेज 265.06 अंकों यानी 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 23327.46 पर रहा।

एसएंडपी 500 सूचकांक 21.11 अंकों यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 2506.85 पर रहा जबकि नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 50.76 अंकों यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 6635.28 पर रहा।

साल के अंतिम दिन बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद होने के बावजूद नए साल में बाजार में झटके लगते रहने की आशंका है क्योंकि 2008 के आर्थिक संकट के बाद से तीनों प्रमुख सूचकांकों में बीते साल सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)