2020 में एलओसी पर पाकिस्तान ने 4,649 बार किया संघर्षविराम का उल्लंघन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि साल 2020 में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान ने कुल 4,649 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि साल 2011 के बाद से संघर्ष विराम उल्लंघन में इजाफा हुआ है।


उन्होंने कहा कि लगभग 14,000 बंकर बनाए जा गए हैं और इनमें से अधिकांश का निर्माण आम लोगों के जीवन को बचाने के लिए किया गया है।

सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का काम करती रही है और जानवरों के मामले में भी इसी पैरामीटर को अपनाया जाता है।

अभी हाल ही में 4 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हुआ है।


–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)