2021 में ट्रंप के लिए प्रतीक्षा कर रहे कानूनी संकट

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। 20 जनवरी, 2021 की दोपहर को जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति से एक आम नागरिक बन जाएंगे, तो उनके लिए एक दर्जन से अधिक जांच और सिविल मुकदमे तैयार रहेंगे। जिस क्षण से वह व्हाइट हाउस से बाहर निकलेंगे, ट्रंप अभियोजन से बचाव अधिकार को खो देंगे जो वर्तमान में उन्हें प्राप्त है। कानूनी संकट वास्तविक है और उनके जल्द ही पद छोड़ने को लेकर पहले से ही रफ्तार पकड़ने लगा है।

ट्रंप ने पहले ही कई कानूनी संकटों का सामना किया है। वह हजारों मुकदमों, छह दिवालिया और एक महाभियोग जांच से बच चुके हैं। फिर भी, चल रही जांच में से दो अन्य की तुलना में अधिक परेशानी खड़ी करने वाली हैं।


इनकी अगुवाई न्यूयॉर्क में प्रभावशाली अधिकारियों द्वारा की जा रही है। साइरस वैंस, जूनियर, मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी, और लेटिटिया जेम्स, न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल, संभावित रूप से राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रंप के व्यवसाय से संबंधित संभावित आपराधिक और नागरिक आरोपों को देख रहे हैं, लेकिन एक नया ट्रंप के एक बार के राष्ट्रपति कार्यकाल से संबंधित है।

अभी भी अपनी हार की बात को पचा नहीं पा रहे ट्रंप ने 22 दिसंबर को प्री-क्रिसमस क्षमा श्रृंखला जारी की, और अब हफ्तों से चर्चा हो रही है कि क्या ट्रंप स्वयं को क्षमा करेंगे। राष्ट्रपति की क्षमा, हालांकि, केवल संघीय अपराधों को कवर करते हैं। न्यूयॉर्क में ट्रंप के खिलाफ मामले संघीय दायरे से बाहर हैं और यहां आरोप राष्ट्रपति पद के दायरे से परे हैं।

अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, मैनहट्टन जिला अटॉर्नी साइरस वेंस ट्रंप ऑर्गनाइजेशन में संभवत: व्यापक आपराधिक आचरण की जांच कर रहे हैं। ट्रंप के पूर्व फिक्सर और निजी वकील माइकल कोहेन ने कांग्रेस की गवाही और साक्षात्कार में आरोप लगाया है कि ट्रंप वित्तीय रिपोर्टिग की दो लाइनों का उपयोग करते हैं: एक उच्च मूल्यों के साथ ऋण को स्नैग करने के लिए और दूसरा कम मूल्यों के साथ करों को कम करने के लिए हास्यास्पद स्तर तक।


जबकि ट्रंप ने अपने कर रिटर्न को जारी करने से इनकार कर दिया है, न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रंप के एक दशक से अधिक समय के टैक्स रिकॉर्ड का पता लगा लिया और रिपोर्ट किया कि उन्होंने 10 साल से कोई आयकर नहीं भरा है। वेंस के कार्यालय ने ट्रंप के आठ साल के कर दस्तावेजों को सपीना (गवाही के लिए लिखित आदेश) कर लिया। सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर 2019 में फैसला दिया कि ट्रंप किसी अन्य व्यक्ति की तरह मेरिट के आधार पर ही सपीना से लड़ सकते हैं।

कोहेन को 2018 में ट्रंप की ओर से एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का मुंह बंद रखने के लिए धन का भुगतान करने के लिए भी दोषी ठहराया गया। न्यूयॉर्क में संघीय अभियोजकों ने उस समय ट्रंप के खिलाफ आरोप नहीं लगाए, भले ही अभियोग में आरोप लगाए गए कि 2016 के चुनाव से पहले कोहेन ने डेनियल को 130,000 का भुगतान किया था।

नए मामले भी जुड़ते जा रहे हैं।

नवंबर 2020 के अंत में, लेटिटिया जेम्स ने ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन को ट्रंप के बिजनेस डील के एक व्यापक जांच के हिस्से के रूप में इवांका ट्रंप को दिए गए परामर्श शुल्क के मुद्दे पर सम्मन भेजा।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)