3 महीनों में 876 अफगान नागरिकों की मौत : रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 10 नवंबर (आईएएनएस)। मंगलवार को एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि इस साल जुलाई से सितंबर तक 876 अफगान नागरिक मारे गए हैं, जबकि 1,685 अन्य घायल हो गए हैं। अप्रैल से जून तक की तुलना में 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

अफगानिस्तान पुनर्निर्माण (एसआईजीएआर) के लिए अमेरिकी विशेष निरीक्षक की रिपोर्ट ने सरकार विरोधी ताकतों को जिम्मेदार ठहराते हुए बताया कि इस तिमाही में हुए नागरिक हताहतों के 83 में से 40 प्रतिशत अज्ञात विद्रोहियों, 38 प्रतिशत तालिबान, 3 प्रतिशत इस्लामिक स्टेट और हक्कानी नेटवर्क के 2 प्रतिशत शामिल हैं।


इसी बीच, 8 प्रतिशत मामलों को सरकार समर्थक बलों को और लगभग 8 प्रतिशत मामलों को अन्य या अज्ञात बलों को जिम्मेदार ठहराया गया है।

टोलो न्यूज ने यूएस फोर्सेस-अफगानिस्तान (यूएसएफओआर-ए) का हवाला देते हुए कहा कि इस तिमाही में औसत दैनिक दुश्मन के हमले पिछले तिमाही की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक हैं। कुल मिलाकर दुश्मन द्वारा शुरू किए गए हमले मौसमी मानदंडों के ऊपर भी निर्भर थे।

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)