30-40 रन ज्यादा बनाने थे : वार्नर

  • Follow Newsd Hindi On  

अबू धाबी, 26 सितंबर (आईएएनएस)। आईपीएल-13 में अपनी लगातार दूसरी हार के बाद डेविड वार्नर ने कहा है कि उनकी टीम शनिवार को कोलकाता नाइट राडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में 30-40 रन कम बना पाई।

कोलकाता ने यह मैच सात विकेट से जीता। वार्नर ने टॉस जीतकर हैरानी भरा फैसला करते हुए बल्लेबाजी चुनी लेकिन टीम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी। कोलकाता ने 18 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।


मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में वार्नर ने अपने पहले बल्लेबाजी के फैसले का भी बचाव किया।

वार्नर ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरा फैसला सही था। हमारी ताकत डेथ ओवरों की गेंदबाजी है। मुझे लगता है कि इस विकेट पर तेजी से रन बनाना आसान नहीं है। मैंने मैच की शुरुआत में जो किया उसका मुझे पछतावा नहीं है। मैं अपने फैसले पर कायम हूं।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मध्य के चार-पांच ओवरों में हमने सिर्फ 20 रन बनाए। यहां हमने समय बर्बाद कर दिया। 30-40 अतिरिक्त रन और होते तो अच्छा रहता।”


–आईएएनएस

एकेयू/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)