34वां आसियान शिखर सम्मेलन थाईलैंड में आयोजित

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 23 जून (आईएएनएस)| दो दिवसीय 34वां आसियान शिखर सम्मेलन 22 जून को थाईलैंड के बैंकॉक में उद्घाटित हुआ। इस वर्ष शिखर सम्मेलन का थीम ‘साझेदारी को बढ़ावा देना और सतत विकास को प्राप्त करना’ निर्धारित है।

 इसमें आम हित के आधार पर आसियान देशों के सर्वांगीण सहयोग पर जोर दिया गया है। इस आसियान शिखर सम्मेलन के मुख्य विषयों में शामिल हैं : आसियान क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर चीन-अमेरिका व्यापारिक तनाव के प्रभाव, विश्व व्यापार संगठन के सुधार और प्रचार, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (आरसीईपी) हेतु वार्ता को इस साल पूरा करने के लिए आसियान 10 प्लस 6 (आसियान 10 देशों और चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड) को बढ़ावा देना है। इसके अलावा इसमें अमेरिका के ‘इंडो-पैसिफिक रणनीति’ के प्रभाव पर भी चर्चा की जाएगी।


सूत्रों के मुताबिक, इस शिखर सम्मेलन में आसियान नेताओं की ²ष्टि और आसियान सांस्कृतिक वर्ष पर आसियान नेताओं की संयुक्त घोषणा भी पारित की जाएगी। मेजबान थाईलैंड आसियान देशों से संयुक्त रूप से समुद्री कूड़े के प्रबंधन पर सहयोग हेतु दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की वकालत भी करेगा।

(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)