370 हटने के बाद सुरक्षाबलों की शहादत में 73 प्रतिशत कमी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर से पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटने के बाद 32 आतंकवादियों को मार गिराया गया है और 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों के वीरगति पाने के आंकड़ों में 73 प्रतिशत तक की कमी आई है। गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बुधवार को राज्यसभा में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में 19 नागरिक मारे गए हैं।

उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में मौजूदा समय में 437 लोग निवारक हिरासत में हैं, जिनमें कोई भी नाबालिग शामिल नहीं है। वहीं पांच अगस्त के बाद से असमाजिक तत्वों, पथराव करने वालों और आतंकवादियों के लिए काम करने वाले ग्राउंड वर्कस को मिलाकर कुल 6,605 लोगों को हिरासत में लिया गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)