4.3 करोड़ लोगों ने देखा भारत-बांग्लादेश दिन-रात टेस्ट मैच

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 24 मार्च (आईएएनएस)| भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले साल नवंबर में खेले गए ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच को कुल मिलाकर 4.3 करोड़ लोगों ने देखा था। यह आंकड़ा 2018-19 के बाद से किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। बीएआरसी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है।

भारत और बांग्लादेश के बीच यह ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया था। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेला गया यह मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया था। भारत ने इस मैच को पारी को 46 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।


2019 में क्रिकेट के अलावा कबड्डी, कुश्ती और फुटबाल को सबसे ज्यादा देखा गया और इसका आंकड़ा 85 प्रतिशत रहा।

स्पोर्ट्स चैनल ने पाया कि 2018 के बाद इसमें 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।  


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)