4 दिन में 20 हजार अफगानियों ने पाक सीमा पार की

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| पाकिस्तान में फंसे हुए 20 हजार से अधिक अफगानिस्तानी नागरिक पिछले चार दिनों के दौरान तोरखम सीमा को पार कर स्वदेश वापस लौट गए हैं। डॉन न्यूज ने शुक्रवार को अधिकारियों के हवाले से कहा, “सीमा बंद होने से पहले आखिरी दिन तुलनात्मक रूप से काफी शांत रहा। इस दिन केवल 1,100 अफगानियों ने यहां से सीमा पार की, जिनमें से अधिकतर पुरुष थे।”

उन्होंने कहा, “कुल 20,066 अफगानिस्तान के नागरिकों ने सीमा पार की और अपने वतन लौट गए।”


अधिकारियों ने कहा कि फंसे हुए अफगान नागरिकों की संख्या उम्मीद से अधिक होने के चलते दूसरा और तीसरा दिन (7 और 8 अप्रैल) काफी बोझिल भरा रहा।

डॉन ने एक अधिकारी के हवाले से कहा, “सरकार ने अपनी आव्रजन नीति में सुधार करते हुए छूट देते हुए सीमा पार करने की अनुमति दी, जिसके चलते पुरुष, महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 18 हजार अफगान नागरिक इन दो दिनों में वापस घर लौटे।”

उन्होंने कहा कि बुधवार को मध्य रात्रि तक सीमा खुली थी, जबकि गुरुवार को यह रात 10.30 बजे बंद कर दी गई और फिर अगले दिन पुन: खुली।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)