‘737 मैक्स की वाणिज्यिक परिचालन बहाली संघीय नियामकों पर निर्भर’

  • Follow Newsd Hindi On  

 सैन फ्रांसिस्को, 16 जुलाई (आईएएनएस)| बोइंग ने कहा है कि इसके वैश्विक रूप से ग्राउंडेड (उड़ान से रोके गए) 737 मैक्स विमान के वाणिज्यिक परिचालन बहाली का फैसला संघीय नियामकों द्वारा लिया जाएगा।

 बोइंग ने 737 मैक्स विमानों के वाणिज्यिक परिचालन के 2020 तक नहीं शुरू होने की मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा, “हमने सभी से कहा कि नियामक अधिकारी मैक्स सॉफ्टवेयर व ट्रेनिंग अपडेट्स को प्रमाणित करने की प्रक्रिया व ग्राउंडिंग ऑर्डर को हटाने का निर्णय लेंगे।”


बोइंग ने यह बताने से इनकार कर दिया कि कब 737 मैक्स जेटों के ग्राउंडिंग ऑर्डर को हटाया जाएगा।

उन्होंने कहा, “हम उस निर्धारण पर मीडिया की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करेंगे।”

बोइंग ने ग्राउंडिंग के प्रभावों को लेकर बेहद अफसोस जताया।


बोइंग ने कहा, “बोइंग 737 मैक्स सॉफ्टवेयर के अपडेट व सुरक्षित मैक्स के सेवा में लौटने के लिए एफएए (संघीय उड्डयन प्रशासन) द्वारा निर्धारित प्रक्रिया पर बेहद नजदीकी के साथ काम कर रहा है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)