धोनी से मिलने ग्राउंड तक पहुंची 87 साल की फैन, माही को बताया आज का ‘डॉन’

  • Follow Newsd Hindi On  
धोनी से मिलने ग्राउंड तक पहुंची 87 साल की फैन, माही को बताया आज का डॉन

करीब 2 महीने बाद बाद एमएस धोनी की  टीम में वापसी हुई है और इस समय वह ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेल रहे हैं एमएस धोनी ने आते ही पहले वनडे में अर्धशतक जड़कर शानदार वापसी की है। पर 3 मैच की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पीछे चल रही है, ऐसे में टीम इंडिया को दोनों मुकाबले जीतना जरूरी है।  इस दौरान धोनी जब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे थे तो एक 87 वर्षीया बुजुर्ग महिला उनसे मिलने ग्राउंड पर पहुंच गयीं, वो धोनी की बहुत बड़ी फैन थीं  धोनी उनको पास में सीट पर बैठा दिया और काफी वक्त तक बातचीत की और कुछ वक्त साथ बिताया, जहाँ बुजुर्ग महिला ने धोनी की जमकर तारीफ की और बताया कि वो उनकी कितनी बड़ी फैन हैं।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘मैं खुशनसीब हूं कि एमएस धोनी से मिली, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मुझे उन पर गर्व है।’ वह अपने अपने पोते पोते के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड धोनी को खेलते देखने गई थीं। उनके पोते ने कहा- ‘मेरी दादी के लिए ये सबसे खास पल है। उन्होंने आज के एरा के डॉन ब्रैडमैन को देखा है।’
ज्ञात हो कि एमएस धोनी ने पहले वनडे में अर्धशतक के साथ-साथ वनडे इंडरनेशनल में 10 हजार बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। टीम इंडिया भले ही पहला मुकाबला नहीं जीत पाई हो लेकिन रोहित शर्मा के शतक और धोनी के अर्धशतक ने सभी का दिल जरूर जीत लिया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)