उ.प्र : पोलियो मुक्त भारत पड़ा विवादों में, एक बच्ची की मौत का आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  
उ.प्र : पोलियो मुक्त भारत पड़ा विवादों में, एक बच्ची की मौत का आरोप

देशभर में पोलियो मुक्त भारत अभियान लगभग एक दशक से अधिक समय से सक्रिय है। लेकिन इस बार ये अभियान विवादों में आ गया है। इस टीकाकरण अभियान पर उस समय बड़ा प्रश्नचिह्न लग गया जब कथित तौर पर पोलियो की दवा पीने के बाद एक बच्ची की मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

घटना बांदा जिले के सम्भू नगर की है। गुरुवार को यहां डोर टू डोर अभियान के तहत पल्स पोलियो की दवा पिलाने टीम आई थी। इसी दौरान उन्होंने सूर्य कुमार शुक्ला की 9 महीने बेटी ईशिता को भी पोलियो की दवा पिलाई। कथित तौर पर परिजनों का आरोप है कि दवा पीने के बाद ही ईशिता की तबियत बिगड़ने लगी। वे आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।


बांदा के डीएम एच लाल ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। यह पहला देश का पहला मामला है, जब कथित तौर पर पोलियो की खुराक से किसी बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन कर दिया है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग की इस बड़ी लापरवाही को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है। वहीं प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत डॉक्टरों का एक पैनल गठित कर मृतक बच्ची का पोस्टमार्टम कर जांच करने की मांग की है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)