कश्मीर मामले पर इमरान और बाजवा ने की बैठक

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 19 सितंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की और कश्मीर मुद्दा व आगामी अमेरिका और सउदी अरब दौरे सहित कई मामलों पर विचार-विमर्श किया। खान के कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति का हवाला देते हुए डॉन न्यूज ने बताया, “क्षेत्रीय माहौल में ताजा घटनाक्रमों, जम्मू एवं कश्मीर की स्थिति और संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री की आगामी सऊदी अरब और अमेरिका के दौरे के संबंध में बैठक (बुधवार को) के दौरान चर्चा की गई।”

अमेरिका के दौरे के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी भेंट करेंगे।


खान 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी भी महासभा को संबोधित करेंगे।

बुधवार को ही खान ने अपने स्वीडिश समकक्ष स्टीफन लोफवेन को भी फोन कर कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)