आईआरसीटीसी का आईपीओ सोमवार से खुलेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 28 सितंबर (आईएएनएस)| भारतीय रेलवे की अनुषांगिक इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सोमवार से बाजार मे दस्तक देगा। यह संभवत: भारतीय रेलवे की इकाइयों द्वारा जारी की गई सबसे बड़ी आईपीओ है। इसके जरिए सरकार 635-645 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ प्रति शेयर 315-320 रुपये के प्राइस बैंड में खुलेगा। सरकार ऑफर के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य के 2,01,60,000 शेयर बिक्री के लिए रखेगी जिसमें 1,60,000 शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित होंगे।

न्यूनतम बोली 40 शेयरों की है। इसलिए 40 इक्विटी शेयर के गुणक में आर्डर दिए जा सकते हैं। आईपीओ की आय सीधे सरकार के पास जाएगी।


भारतीय रेलवे की लाभकारी इकाई आईआरसीटीसी ने वित्तीय वर्ष 2019 में 272.6 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2018 में 220.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। कंपनी के राजस्व में वित्तीय वर्ष 2018 के 1,470.46 करोड़ रुपये से वित्तीय वर्ष 2019 में 1,867.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)