कैसिनो को नहीं हटा सकते : गोवा मंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

 पणजी, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| गोवा के बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो ने कांग्रेस द्वारा राजधानी के मंडोवी नदी के पास से कैसिनो को हटाने की मांग को खारिज कर दिया है।

 लोबो ने गुरुवार को कहा कि सरकार तटीय राज्य में कई प्रमोटरों द्वारा किए गए निवेश के कारण कैसिनो को बंद नहीं कर सकती है। लोबो ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों से कहा था कि इस साल दिसंबर तक राज्य में खनन फिर से शुरू हो सकता है।


उन्होंने कहा, “हम अचानक उन्हें तट के पास स्थित कैसिनो को बंद करने के लिए नहीं कह सकते। हमें उन्हें इसे छोड़ने का समय देना होगा। गोवा में निवेश किया गया है, चाहे वह व्यक्ति मुंबई या दिल्ली से हो या किसी अन्य जगह से। जब सरकार ने उन्हें कानूनी रूप से लाइसेंस दिया है, तो आप उन्हें रातों रात यह नहीं कह सकते कि पैक करो और निकल जाओ। आप उन्हें परेशान नहीं कर सकते हैं।”

लोबो ने 2007 में तटीय कैसिनो को स्थापित करने की अनुमति देने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन गठबंधन सरकार को दोषी ठहराया।

विपक्ष और सिविल सोसाइटी समूहों के साथ ही पणजी के विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अटानासियो मोनसेरेट ने भी पांच तटीय कैसिनो को हटाने की मांग की है।


दिलचस्प बात यह है कि जब भाजपा विपक्ष में थी, तो उसने सत्ता में आने पर राज्य में कैसिनो व जुआ पर प्रतिबंध लगाने का वादा करते हुए कैसिनो उद्योग का विरोध किया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)