सिद्धारमैया ने सोनिया गांधी से मुलाकात की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सिद्धरमैया ने कहा, “बैठक अच्छी रही। हमने राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।”

लेकिन सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता संभालने के बाद दोनों नेताओं ने राजनीतिक जटिलता पर चर्चा की।


कांग्रेस के अंदर विद्रोह के कारण पार्टी समर्थित कुमारस्वामी की सरकार गिर गई थी।

सिद्धारमैया को विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया है।

इस बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है। उसके राज्यसभा सांसद के. सी. राममूर्ति ने बुधवार को अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, जिसे सदन के अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है।


चार नेताओं को विभिन्न एजेंसियों द्वारा पूछताछ का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राज्य के पूर्व मंत्री डी. के. शिवकुमार पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिवकुमार के दो सहयोगियों की भी जांच कर रही है। एजेंसी विधायक लक्ष्मी हेब्बलकर से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक राज्य के सबसे बड़े सहकारी बैंक के अध्यक्ष के. राजन्ना से पूछताछ की है।

ईडी ने डी. के. शिवकुमार के भाई एवं सांसद डी. के. सुरेश से भी पूछताछ की है।

आयकर विभाग ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर की ओर से संचालित संस्थानों पर छापा मारा है।

एजेंसी ने मंगलवार को मेडिकल एडमिशन गिरोह के संबंध में पूर्व मंत्री से पूछताछ की है। सूत्रों का कहना है कि यह गिरोह 100 करोड़ रुपये से अधिक के मामले में संलिप्त हो सकता है।

आयकर विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि कर्नाटक के तीन मेडिकल कॉलेजों ने कथित रूप से 50 लाख रुपये से लेकर 65 लाख रुपये के बीच प्रति मेडिकल सीट के तौर पर वसूले। यह कॉलेज विभिन्न डीम्ड विश्वविद्यालयों से संबंधित हैं।

विभाग ने यह भी बताया कि उसके अधिकारियों ने लगभग 8.82 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। बताया गया है कि कर चोरी करने वाले व्यक्तियों ने इस अज्ञात राशि का हिस्सा रियल एस्टेट में निवेश किया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)