बैडमिंटन : कश्यप, प्रणीत दूसरे दौर में, सायना-समीर बाहर (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

फुझोउ (चीन), 6 नवंबर (आईएएनएस)| पारुपल्ली कश्यप और बी. साई प्रणीत ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर बुधवार को यहां जारी चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, जबकि सायना नेहवाल और समीर वर्मा को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। कश्यप ने पुरुष एकल के अपने पहले दौर में वल्र्ड नंबर-21 थाईलैंड के थाममासिन सित्थीकोम को 21-14, 21-13 से हरा पहले दौर की बाधा पार की। यह दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरा मैच था, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने पहली जीत हासिल की। अगले दौर में उनका सामना वल्र्ड नंबर-6 विक्टर एक्सलसेन से होगा।

वहीं, प्रणीत भी अपने पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहे। वर्ल्ड नंबर 11 प्रणीत ने वर्ल्ड नंबर-16 इंडोनेशिया के टॉमी सुर्गियातो को 15-21 21-12 21-10 से मात दी। इस जीत के साथ प्रणीत ने सुर्गियातो के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-2 का कर लिया है।


दूसरे दौर में प्रणीत के सामने चौथी सीड डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी का 1-1 रिकॉर्ड है।

महिला एकल में सायना को चीन की यान यान काई ने मात दी। आठवीं सीड सायना को वल्र्ड नंबर-22 काई के हाथों 9-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच 24 मिनट तक चला।

सायना की हार के बाद से इस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है, क्योंकि मंगलवार को सिंधु भी पहले ही दौर में हार गई थीं। सिंधु के साथ एच. एस. प्रणॉय भी इस टूर्नामेंट से पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए थे।


पुरुष एकल में समीर को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। हांगकांग के ली चेयूक येई ने 46 मिनट तक चले मुकाबले में समीर को 21-18 21-18 से हराया।

इस बीच, मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

चीनी ताइपे की वांग चे लीन और जिया यू तिंग की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 31 मिनट में 21-14, 21-14 से पराजित किया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)