झारखंड चुनाव में 14 पार्टियों को मिले 2 फीसद वोट

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| झारखंड विधानसभा चुनाव में 14 से ज्यादा पार्टियां हैं, जिन्हें दो फीसदी से कम वोट मिले हैं। भाकपा, माकपा और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक मिलकर एक फीसदी वोट भी नहीं पा सकी हैं। वामदलों से ज्यादा वोट असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को मिले हैं। पार्टी को एक फीसदी वोट मिला है। बसपा को उससे ज्यादा 1.38 फीसदी वोट मिला है। लेकिन वह भी नोटा से पार नहीं पा सकी है। आम आदमी पार्टी को 0.23 फीसदी, तृणमूल कांग्रेस को 0.30 फीसदी, बीएलएसपी को 0.01 फीसदी, भाकपा को 0.45 फीसदी, माकपा को 0.34 फीसदी, आईयूएमएल को 0.02 फीसदी, जद(एस) को 0.01 फीसदी, जद(यू) को 0.79 फीसदी, लोजपा को 0.26 फीसदी, राकांपा को 0.45 फीसदी और एनपीईपी को 0.01 फीसदी वोट मिले। सभी 14 दलों को संयुक्त रूप से 5.29 फीसदी वोट मिले हैं।

जबकि 1.43 फीसदी मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना। इन 14 में सिर्फ दो पार्टियों को एक फीसदी से अधिक मत मिला है। वहीं 10 पार्टियों को 0.50 फीसदी से भी कम वोट मिले हैं।


नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) को 0.79 फीसदी मत मिले। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन और मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी को एक फीसदी या उससे ज्यादा मत प्राप्त हुए।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)