केंद्रीय मंत्री ने दिया टिड्डी से फसल को नुकसान की भरपाई का आश्वासन

  • Follow Newsd Hindi On  

बाड़मेर, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने राजस्थान में किसानों को टिड्डी से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से टिड्डी दल से फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी करवाकर केंद्र सरकार को भेजने का आग्रह किया है। कैलाश चौधरी सोमवार को बाड़मेर एवं जालौर में टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर टिड्डी दल से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने किसानों एवं स्थानीय निवासियों के साथ इस समस्या को लेकर बातचीत की।


चौधरी ने कहा, “टिड्डी दल से फसलों को हुए नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए राज्य सरकार से तय समय में केंद्र को गिरदावरी रिपोर्ट भेजे। केंद्र सरकार मुआवजे के साथ किसानों की हरसंभव सहायता करेगी।”

बता दें कि पाकिस्तान की सीमा से लगे इस रेगिस्तानी इलाके में इस बार अच्छी बारिश होने से खेतों में बाजरा सहित कई तरह की फसलें लहलहाने लगी थी, लेकिन पड़ोस से आए टिड्डी दल ने किसानों की उम्मीदों और आशाओं पर पानी फेर दिया।

कैलाश चौधरी ने विभाग के अधिकारियों के साथ टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर किसानों की इस समस्या की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों का दर्द समझती है और इससे राहत दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।


गौरतलब है कि कैलाश चौधरी बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)