नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार मामले में पेशी से छूट

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 4 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान की एक जवाबदेही अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अगली सुनवाई तक चौधरी शुगर मिल्स भ्रष्टाचार मामले में चिकित्सा आधार पर व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दी है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक वकील ने शुक्रवार को अदालत को बताया कि शरीफ अभी भी लंदन में उपचाराधीन हैं और डॉक्टरों ने उन्हें अब तक हवाईयात्रा करने की अनुमति नहीं दी है।

इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के लिए व्यक्तिगत उपस्थिति से एक बार की छूट की मांग करते हुए एक आवेदन प्रस्तुत किया।


पीठासीन न्यायाधीश अमीर मुहम्मद खान ने आवेदन की अनुमति दी और सुनवाई 17 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी।

शरीफ के भतीजे यूसुफ अब्बास को कार्यवाही में शामिल होने के लिए जेल से अदालत लाया गया, जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज, जो पहले से ही जमानत पर हैं, को अदालत ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा एक संदर्भ दाखिल करने से व्यक्तिगत रूप से छूट दी है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)