अफगान पुलिस ने काबुल में 10 आपराधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 काबुल, 12 फरवरी (आईएएनएस)| अफगान नेशनल पुलिस (एएनपी) की ऑपरेशन टीम ने पिछले 48 घंटों के भीतर काबुल और उसके आसपास के जिलों में 10 आपराधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

  अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।


मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल कुल 10 संदिग्धों को काबुल शहर के पुलिस जिलों और काबुल प्रांत के बाहरी जिलों से एएनपी ने पिछले 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार किया है।”

बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार अपराधियों को स्क्रीनिंग और संभावित कानूनी प्रक्रिया के लिए काबुल पुलिस मुख्यालय ले जाया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एएनपी ने कार्रवाई के दौरान दो राउंड हथियार, एक हैंड ग्रेनेड, चुराया गया एक कार लाइसेंस प्लेट भी जब्त किया। यह कार्रवाई लगभग 50 लाख की आबादी वाले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के उच्च स्तर को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया कदम है।


बयान के अनुसार, इसके अलावा, अफगान सीमा पुलिस को काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 48,000 टैबलेट-के मिला।

बयान में कहा गया कि प्रोटीन कैन के अंदर ड्रग्स मिला। एक व्यक्ति को तस्करी के मामले में भी गिरफ्तार किया गया।

टैबलेट-के एक ड्रग का नाम है जिसका उत्तेजक प्रभाव होता है और यह अक्सर अफगानिस्तान में बेचा जाता है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)