कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमाएं बंद की

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 14 मार्च (आईएएनएस)| पाकिस्तान सरकार ने घातक कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें ईरान और अफगानिस्तान के साथ पश्चिमी सीमाएं बंद करना और सभी बड़े सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाना शामिल है। देश में इस वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। डॉन न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला शुक्रवार को एक उच्च-स्तरीय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की। बैठक में अन्य कई अधिकारी भी शामिल थे।

बैठक खत्म होने के बाद स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री के मुख्य सहायक जफर मिर्जा ने कहा कि ताफ्तान में सात नए मामले सामने आए हैं, जिसमें ईरान से यात्रा कर लौटने वाले पाकिस्तानी शामिल हैं।


सातों की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

बैठक में इसके अलावा पाकिस्तान से जुड़ी अफगानिस्तान और ईरान सीमाओं को दो हफ्तों के लिए पूरी तरह से बंद करने पर फैसला लिया गया, जिसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

मिर्जा ने इसके अलावा बताया कि इस दौरान स्क्रीनिंग की व्यवस्था को और भी मजबूत बनाया जाएगा।


मिर्जा ने आगे बताया कि सभी सामूहिक सम्मेलनों को 2 हफ्तों के लिए स्थगित कर दिया गया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)