देश में कोरोना के 33,610 मामले, 1,075 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। देश में गुरुवार शाम तक कोराना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33,610 तक पहुंच गई और बीते 24 घंटे में इस महामारी से 67 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

कुल संक्रमितों में से 24,162 सक्रिय मामलें हैं, 8,372 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,075 लोगों की मौत हो चुकी है।


महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। जहां संक्रमितों की कुल संख्या 9,915 है, जिसके बाद गुजरात में 4,082, दिल्ली में 3,439 मामले दर्ज किए गए हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 432 मौतें भी हुई हैं, जो कि अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे ज्यादा है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)