पाकिस्तानी गोलीबारी में एलओसी पर 3 जवान घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 1 मई (आईएएनएस)। जम्मू और कश्मीर के उरी में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में भारतीय सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं। सेना ने इस बात की जानकारी दी है।

सेना के एक बयान के अनुसार, “शनिवार दोपहर उरी के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने बगैर किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया।”


बयान के मुताबिक, इस संघर्षविराम उल्लंघन में तीन जवान घायल हो गए हैं। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है।

पुंछ के मनकोट में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में एक नागरिक के मारे जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई।

गुरुवार को पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले में 16 वर्षीय गुलफराज की मौत हो गई थी, जबकि 35 वर्षीय जफर इकबाल घायल हुआ था।


पिछले कुछ हफ्तों में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन में तेजी आई है।

कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र में एलओसी पर पाकिस्तान रक्षा चौकियों और जन बहुल क्षेत्रों को निशाना बनाता जा रहा है।

भारतीय सेना का कहना है कि वे पाकिस्तान के आक्रमणों का करारा जवाब दे रहे हैं।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)