वेनेजुएला की जेल में कैदियों के बीच झड़प, 46 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

कैरेकस, 2 मई (आईएएनएस)। वेनेजुएला की जेल में कैदियों के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

देश की राजधानी काराकस से 500 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण-पूर्व गुआनेरे में लॉस ललान्स जेल में शुक्रवार को भागने के प्रयास के दौरान हिंसक झड़प शुरू हुई।


एफे न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर है और ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

जेल के डायरेक्टर कार्लोस टोरो भी इस हिंसा में घायल हुए हैं। संघर्ष के दौरान उनकी पीठ और सिर पर चाकू से हमला किया गया। जेल में दंगा करने के दौरान कैदियों ने ग्रेनेड फेंकने के अलावा गोलियां चलाईं और तेजधार हथियारों का भी प्रयोग किया।

एफे न्यूज ने पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के हवाले से कहा कि हिंसक झड़प की घटना के आठ घंटे बाद मामले की जांच जारी है। हालांकि ,उन्होंने इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी।


यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कोविड-19 महामारी की रोकथाम के मद्देनजर वेनेजुएला में लोगों को क्वारंटाइन कर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।

दक्षिण अमेरिकी देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते अब तक 300 से अधिक मामले देखने को मिले हैं और यहां से 10 लोगों के मौत की खबर है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)