यार्कशायर में खेलने से मुझे मदद मिली : सचिन

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को अपने इंग्लिश काउंटी क्लब यार्कशायर के दिनों को याद किया और कहा कि इस ‘विशेष’ करार ने उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों को समझने में काफी मदद की।

तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे काउंटी क्रिकेट के दिनों की यादें। एक 19 साल के क्रिकेटर के तौर पर यार्कशायर के लिए खेलना मेरे लिए विशेष था क्योंकि इसने मुझे दिशा दिखाई और इंग्लैंड की स्थितियों को समझने में मदद की।”


सचिन ने सात मई को यार्कशायर के साथ पदार्पण किया था। उन्होंने अपना पहला मैच हैम्पशायर के खिलाफ खेला था। 19 साल के सचिन यार्कशायर के सबसे पहले विदेशी खिलाड़ी बने थे।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)