शी चिनफिंग ने किया शानशी प्रांत का निरीक्षण, गरीबी उन्मूलन पर जोर

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 12 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शानशी प्रांत का निरीक्षण दौरा शुरू किया। उस दिन दोपहर बाद उन्होंने सबसे पहले ताथोंग शहर के यूनचओ जिले में कार्बनिक डेलिली मानकीकृत रोपण आधार क्षेत्र और शीफिंग कस्बे में स्थित फागछंग गांव की यात्रा की, जहां शी चिनफिंग ने स्थानीय गरीबी उन्मूलन की स्थिति का जायजा लिया।

यूनचओ जिला बेहद गरीब क्षेत्र में स्थित है, जो एक विशिष्ट गरीब काउंटी थी। हाल के वर्षो में यहां के लोग डेलिली खेती के माध्यम से धीरे-धीरे गरीबी से मुक्त हुए। शी चिनफिंग ने उसी दिन खेत में डेलिली का निरीक्षण किया और खेती कर रहे ग्रामीणों से भी बातचीत की। ग्रामीणों का कहना है कि अग्रणी उद्यमों और सहकारी समितियों के मार्गदर्शन में डेलिली का उत्पादन और गुणवत्ता स्थिर रही है, और बिक्री और कीमतों की गारंटी भी की गई है। इससे कई गरीब परिवार गरीबी से बाहर निकल गए।


उन्होंने कहा कि डेलिली खेती एक बड़ा उद्योग है। इस उद्योग का विकास करने की आवश्यकता है। यह उद्योग लोगों के लिए गरीबी से छुटकारा पाने और अमीर बनने का एक खास तरीका है।

राष्ट्रपति शी ने शीफिंग कस्बे में स्थित फागछंग नए गांव का दौरा भी किया, जहां दो स्थानीय गरीब गांवों से स्थानांतरित 196 परिवारों के 412 लोग रहते हैं। इनमें से 77 गरीब परिवारों के 158 लोग भी शामिल हैं। इस नए गांव में डेलिली, आर्थिक जंगलों और अनाज खेती का कामकाज चल रहा है। पिछले साल के अंत तक पूरा गांव गरीबी से बाहर निकल गया।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)