बजट घटाने फिल्मकारों को फोन कर रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स : बमफाड़ निर्माता

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। ‘बमफाड़’ एकमात्र ऐसी फिल्म है, जो कोविड-19 महामारी के बीच सिनेमाघरों के बंद होने के कारण ओटीटी पर रिलीज होने वाली एक शुरुआती फिल्म थी। वहीं निर्माता प्रदीप कुमार के अनुसार यह एक बेहतरीन फैसला था।

कुमार ने आईएएनएस से कहा, “जब हम ‘बमफाड’़ बना रहे थे तो हमने सभी विकल्प खुले रखे थे। यह एक ऐसा निर्णय था, जिसे हमने सभी के लिए फायदे को देखते हुए लिया। हमने कोई नुकसान नहीं उठाया है और हां, हमें लगता है कि यह ओटीटी पर रिलीज करने का एक बुद्धिमानीभरा फैसला था। थियेटर कुछ समय के लिए बंद होने जा रहे हैं और इसके लिए इंतजार करना बुद्धिमानी नहीं होगी। निर्माता के रूप में, हमारा निवेश दांव पर है और कोई भी निवेश पर होने वाले खर्च को वहन नहीं करेगा।”


परेश रावल के बेटे आदित्य रावल और अभिनेता विजय वर्मा, जतिन सरना जैसे अन्य कलाकारों से लैस ‘बमफाड़’ जी5 पर उपलब्ध है।

कुमार ने यह भी बताया कि अब लॉकडाउन के बाद चीजें कैसे समान नहीं होंगी।

उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि वेतन में कटौती होगी। प्रोड्यूसर्स को बजट में कटौती के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ओटीटी और ब्रॉडकास्टर्स से कॉल मिल रहे हैं। चीजें अलग होती जा रही हैं और हर एक को उसी के अनुसार ढलना होगा।”


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)