पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू , 3 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और नियंत्रण रेखा(एलओसी) के पास गोलीबारी की।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के अपराह्न् 1.45 बजे नियंत्रण रेखा के समीप किरणी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।


उन्होंने कहा, “उन्होंने छोटे हथियारों का प्रयोग किया और मोर्टार से गोलाबारी करना शुरू कर दिया। भारतीय सेना भी हमले का माकूल जबाव दे रही है।”

पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन ऐसे समय किया है, जब पुलवामा में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मुहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इन आतंकवादियों में स्वघोषित कमांडर अब्दुल रहमान ऊर्फ फौजी भाई शामिल था, जो आईईडी बनाने में माहिर था। वह अफगानिस्तन युद्ध में शामिल था और ऐसा माना जा रहा है कि उसका संबंध जेईएम के प्रमुख मसूद अजहर से था।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)