Jamia UPSC IAS Free Coaching: जामिया में UPSC की तैयारी करने का सुनहरा मौका, 14 सितंबर तक बढ़ाई गई आवेदन तारीख

  • Follow Newsd Hindi On  
Jamia Millia Islamia UPSC IAS free coaching application deadline extended till September 14

Jamia UPSC IAS Free Coaching: अगर आप संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Exam 2020) की तैयारी करने की सोच रहे हैं और कोचिंग की तलाश में हैं तो आपको जामिया जामिया मिलिया इस्लामिया सुनहरा मौका दे रही है। जामिया मिलिया इस्लामिया सिविल सर्विस प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा (UPSC Prelims 2020) की कोचिंग देगी।

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक जेएमआई यूपीएससी कोचिंग ऑनलाइन फॉर्म 2020 अभी तक नहीं भरा है, वे विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, jmi.ac.in पर उपलब्ध कराये गये जामिया फ्री कोचिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म 2020 के माध्यम से अपना पंजीकरण 14 सितम्बर तक कर सकते हैं।


इस तरह करें आवेदन

कोचिंग के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 14 सितम्बर जून 2020 है।प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को ही फ्री कोचिंग के साथ हॉस्टल (UPSC IAS Free Coaching Online Form) की सुविधा दी जाएगी। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर किया जा सकता है।

एग्जाम फीस

एग्जाम फीस के रूप में प्रत्येक आवेदक को 650 रुपए का भुगतान करना होगा।


किस तरह होगा चयन

फॉर्म भरने वाले सभी अभ्यर्थियों को एक एंट्रेंस टेस्ट देना होगा जो देश के 6 शहरों दिल्ली, श्रीनगर, लखनऊ, गुवाहाटी, बेंगलुरु और मलाप्पुरम (केरल) में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को फिर इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा और इसमें सफल होने वाले आवेदकों को फ्री कोचिंग की सुविधा मिलेगी।

प्रवेश परीक्षा

लिखित परीक्षा में जनरल स्टडीज और निबंध लेखन (हिंदी, इंगलिश, ऊर्दू ) आधारित होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। यह पेपर दो हिस्सों में बंटा होगा। पेपर के पहले हिस्से में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे वहीं दूसरे हिस्से में निबंध लेखन होगा।

फ्री कोचिंग के लिए जामिया में इस साल कुल 208 सीट्स उपलब्ध हैं हालांकि हॉस्टल में सीट्स उपलब्ध नहीं होती तो सफल आवेदकों को चरणबद्ध तरीके से मेरिट के मुताबिक हॉस्टल सुविधा मुहैया कराई जाएगी। हॉस्टल में रहना फ्री है हालांकि खाना फ्री नहीं है इसके लिए मंथली 3000 हजार रुपए देना होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)