ट्रैवल ट्रेड शो ‘बीएलटीएम 2019’ शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)| ट्रैवल ट्रेड शो ‘बीएलटीएम 2019’ का आयोजन यहां शुक्रवार से शुरू हुआ जो शनिवार तक चलेगा। इस शो में व्यवसाय, एमआईसीआई और लक्जरी ट्रैवल के खरीदार और विक्रेता भाग ले रहे हैं।

बीएलटीएम ने एक बयान में कहा कि इस शो की शुरुआत साल 2016 से की गई है, जो काफी सफल रही है। शो का उद्घाटन श्रीलंका के पर्यटन मंत्री जॉन ए ई अमरतुंगा, तुर्की के राजदूत सकीर ओजकान टोरूनलर, ताईवान टूरिज्म ब्यूरो के निदेशक डॉ. ट्रस्ट लिन, भारत के लिए लेबनॉन के राजदूत राबी नार्श ने किया।


बयान में कहा गया कि यह भारत से बाहर पर्यटन के लिए जानेवाले 65 लाख आउटबाउंड लक्जरी एवं एमआईसीई पर्यटकों के लिए हैं। श्रीलंका कन्वेशन ब्यूरो 2019 में फिर से शो में हिस्सा ले रहा है। यह बीएलटीएम का सबसे बड़ा कन्ट्री पवेलियन है। अन्य अग्रणी राष्ट्रीय पर्यटन संगठनों में दुबई, मिस्र, बांग्लादेश, ताईवान, स्पेन और फिलीपीन्स शामिल हैं।

स्पेन टूरिज्म ‘बीएलटीएम 2019’ के दौरान खासतौर पर एक विशेष शाम का आयोजन कर रहा है जिसमें संगरियास, तापास के साथ नृत्य प्रदर्शन और रात्रिभोज शामिल है।

वहीं, प्रमुख भारतीय गंतव्य भी अपने अन्तर्राष्ट्रीय समकक्षों से पीछे नहीं हैं। आन्ध्रप्रदेश, झारखण्ड, पश्चिमी बंगाल और पंजाब से भारतीय राज्य पर्यटन बोर्डो के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में शो में हिस्सा ले रहे हैं।


एनटीओ और एसटीबी के अलावा भूटान का होटल एंड रेस्टोरेन्स एसोसिएशन तथा रिजॉर्ट, रेल यात्री डॉट इन, डेन्जोंग लेजर, स्पाइसलैंड होलीडेज भी इस शो में भाग ले रहे हैं।

कॉक्स एंड किंग्स बीएलटीएम की नॉलेज पार्टनर है, जिसने शो के पहले दिन जॉर्जिया और अजरबेजान पर डेस्टिनेशन वर्कशॉप का आयोजन किया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)