दो दिन बाद फिर सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम स्थिर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। डीजल के दाम में दो दिनों की स्थिरता के बाद शुक्रवार को फिर कटौती से उपभोक्ताओं को राहत मिली है जबकि पेट्रोल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ। डीजल दिल्ली और कोलकाता में 18 पैसे, मुंबई में 20 पैसे जबकि चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल का भाव बिना कोई बदलाव के क्रमशरू 71.10 रुपये, 74.62 रुपये, 77.53 रुपये और 76.55 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम भी क्रमश: 81.06 रुपये, 82.59 रुपये, 87.74 रुपये और 84.14 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है।


–आईएएनएस

पीएमजे-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)