अमेरिका : डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन कोरोना निगेटिव

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी के 2 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें वह निगेटिव पाए गए हैं।

द हिल्स न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, बाइडन के प्रचार दल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं।


राष्ट्रपति ट्रंप के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बाइडन के पर्सनल डॉक्टर केविन ओ’कोन्नोर ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का पीसीआर टेस्ट हुआ है, जिसमें वह निगेटिव पाए गए हैं।

बता दें, बाइडन राष्ट्रपति ट्रंप के साथ लगभग 90 मिनट तक चुनावी डिबेट मंच पर देखे गए थे। वहीं चुनावी डिबेट 15, 22 अक्टूबर को होने वाला था, लेकिन ट्रंप और उनकी पत्नी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि बचे दो डिबेट कब होंगे।

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)