DU PG Admission 2020: अब 18 नवंबर से डीयू के पीजी कोर्सेज में मिलेंगे दाखिले

  • Follow Newsd Hindi On  
OBC आयोग ने Delhi University के शिक्षकों से की चर्चा

स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शुक्रवार को संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। अब 18 नवंबर से इसके तहत मेरिट और प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। पहले यह प्रक्रिया 2 नवंबर से शुरू होनी थी।

डीयू प्रशासन की ओर से जारी संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए कुल तीन सूची जारी की जाएंगी। पहली सूची के आधार पर 18 नवंबर सुबह 10 बजे से 20 नवंबर शाम 5 बजे तक दाखिला आवेदन किया जा सकता है। जबकि, फीस 23 नवंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक जमा की जा सकेगी।


वहीं, दूसरी मेरिट सूची के आधार पर 25 नवंबर सुबह 10 से 27 नवंबर शाम 5 बजे तक दाखिला आवेदन जमा किया जाएगा। 30 नवंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक फीस जमा की जा सकेगी। तीसरी मेरिट सूची के अनुसार 2 दिसंबर सुबह 10 से 4 दिसंबर शाम 5 बजे तक दाखिला आवेदन और 7 दिसंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक फीस जमा कराई जा सकेगी।

डीयू के एक अधिकारी ने कहा कि दाखिला कार्यक्रम में बदलाव स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं होने की वजह से किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द परिणाम जारी करने का प्रयास कर रहा है। यह एक प्रमुख वजह है जिस कारण दाखिला कार्यक्रम संशोधित किया गया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)