UPSC CDS II 2019 RESULT: ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी के लिए सीडीएस 2 के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
SBI PO 2020 Prelims Result: एसबीआई ने पीओ प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे किए घोषित, ऐसे करें चेक

UPSC CDS II 2019 RESULT:  संघ लोक सेवा आयोग ने ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी के लिए सीडीएस (2) 2019 के अंतिम नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में कुल 241 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनकी मेरिट सूची भी जारी कर दी गई है और अंतिम परिणाम जारी होने के 15 दिनों के भीतर उम्मीदवारों के अंक भी उपलब्ध हो जाएंगे।

इस परीक्षा के परिणाम में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जिन्हें भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद  प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सिफारिश की गई थी। इन उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर किया गया है।


बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA), भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में प्रशिक्षित किया जाएगा।

UPSC CDS II के नतीजे ऐसे करें चेक

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं


-यहां आपको रिजल्ट का लिंक मिलेगा

-लिंक पर क्लिक करते ही पीडीएफ खुल जाएगा

-यहां से अपने रोल नंबर के जरिए आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)