फार्गो आव्रजन मुद्दों को उठाती है: ग्लिन टर्मन

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 6 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेता ग्लिन टर्मन का कहना है कि फार्गो सीरीज कई आव्रजन (इमिग्रेशनन) के मुद्दों पर प्रकाश डालती है और इसकी कहानी वर्तमान समय के लिए प्रासंगिक है।

एंथोलॉजी सीरीज नॉर्थ डकोटा के फार्गो शहर में विभिन्न सेटिंग्स और युगों में पात्रों के एक सेट पर आधारित है।


नोआह हाले द्वारा निर्मित और मुख्य रूप से लिखा गया यह शो 1996 की फिल्म से प्रेरित है, जिसे कोएन ब्रदर्स द्वारा लिखा गया और निर्देशित किया गया था। आगामी चौथा सीजन 1950 में कैनसस सिटी पर आधारित है।

शो के चौथे सीजन में डॉक्टर सेनेटर की भूमिका निभाने वाले टर्मन ने कहा, मुझे लगता है कि एक ऐसी चीज जिसे मैं फार्गो को लेकर सोचता रहता हूं कि एक अमेरिकी क्या चीज है? अमेरिकी होने का क्या मतलब है? बहुत सारे आव्रजन मुद्दे उठाए जाते हैं और बहुत सारी अद्भुत लाइनें कहानी में जोड़ी गई है।

अभिनेता ने आगे कहा, फार्गो में यह तथ्य भी दिखाया गया है कि लोग खुद को सबसे अजीब स्थिति में पा सकते हैं। बस हर रोज, अपने आप को एक भविष्यवाणी में अचानक पा सकता है कि उन्हें अपने जीवन के इस हिस्से का अंश बनने की उम्मीद नहीं थी। और एक निर्णय के परिणाम कई अलग-अलग परिणामों को जन्म दे सकते हैं।


यह शो भारत में कलर्स इन्फिनिटी पर प्रसारित होता है। चौथे सीजन का प्रीमियर 14 नवंबर को भारतीय छोटे पर्दे पर होगा।

–आईएएनएस

एमएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)