शिकागो एयरपोर्ट हादसे में भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 16 दिसंबर (आईएएनएस) शिकागो में हवाई अड्डे के उपकरण से जुड़े एक दुर्घटना में एक भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत हो गई है। यह जानकारी समाचार रिपोटरें से मिली।

शिकागो सन-टाइम्स की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, जीजो जॉर्ज(35), जिनका परिवार केरल से है, उनकी रविवार को शिकागो ओहारे हवाई अड्डे पर एक हैंगर में उपकरण से कुचल कर मौत हो गई थी। वहां वह एक रखरखाव मैकेनिक के रूप में काम करते थे।


रिपोटरें में कहा गया कि पुलिस के अनुसार, उन्हें जमीन पर हवाई जहाज को ले जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण के नीचे पाया गया था और वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

सन टाइम्स के अनुसार, जॉर्ज की अस्पताल में मौत हो गई और स्थानीय मेडिकल परीक्षक द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत को एक दुर्घटना बताया गया।

वह एनवॉय एयर के लिए काम करते थे और रिपोर्ट में कंपनी के प्रवक्ता मिनेटे वेलेज-कॉन्टली के हवाले से बताया गया, वर्तमान में हमारे सुरक्षा संगठन घटना स्थिति की जांच कर रहे हैं।


उन्होंने आगे कहा, हम इस नुकसान से उबरने के लिए उनके परिवार और हमारे कर्मचारियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं।

वहीं भारतीय समुदाय की ओर से एक इंटरनेट क्राउड-फंडिंग साइट गो फंड मी पर जॉर्ज के परिवार के लिए एक फंडरेजर की शुरुआत की गई है।

फंडरेजर का आयोजन करने वाले निशा एरिक और ग्लैडसन वर्गीज ने साइट पर कहा, एक समुदाय के रूप में, आइए हम इस परिवार को उनकी जरूरत के समय में मदद करने के लिए एकसाथ आएं।

उन्होंने कहा कि 36 वर्षीय जॉर्ज दूसरी बार पिता बनने वाले थे।

–आईएएनएस

एमएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)