केरल सरकार ने बतख पालने वाले किसानों के मुआवजे को मंजूर किया

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 6 जनवरी (आईएएनएस)। केरल सरकार ने उन किसानों के लिए मुआवजे को मंजूरी दे दी है जिनके बतखों को अलप्पुझा और कोट्टायम जिलों में बर्ड फ्लू के खतरे की वजह से मार दिया गया है।

कैबिनेट ने दो महीने से कम उम्र के एक बतख के लिए 100 रुपये और 2 महीने से अधिक उम्र के बतखों के लिए 200 रुपये देने का फैसला किया है। साथ ही प्रत्येक नष्ट किए गए अंडे के लिए पांच रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।


हालांकि, किसान संगठन इस फैसले से संतुष्ट नही हैं और उन्होंने कहा कि वे पशुपालन मंत्री के.राजू को याचिका देंगे।

राजू, अलप्पुझा में बतख पालने वाले किसानों से मुलाकात कर रहे हैं, ताकि आगे की प्रगति पर चर्चा की जा सके और बीमारी को फैलने से रोका जा सके।

इन स्थानों पर बर्ड फ्लू का पता चलने के बाद, अलप्पुझा और कोट्टायम जिलों में 50,000 बतखों को मार दिया गया है।


बर्ड फ्लू फैलने के साथ, राज्य सरकार कोई मौका नहीं ले रही है और मंत्री ने पशुपालन अधिकारियों और पशु चिकित्सकों के साथ कई बैठकें की हैं।

बतख किसान संघ के अलप्पुझा जिला अध्यक्ष राधाकृष्णन ने कहा, राज्य सरकार द्वारा घोषित मुआवजा मामूली है और इससे हमें कोई मदद नहीं मिलेगी। हम चाहते हैं कि हमारे व्यवसाय के बुनियादी अस्तित्व के लिए सरकार द्वारा कम से कम दोगुनी राशि का भुगतान किया जाए।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)