इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, फिर पैसे ऐंठने के आरोप में धरा गया शख्स

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़की को झांसे में लेने और पैसे ऐंठने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को पोक्सो कानून के तहत गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उस शख्स ने पहले तो इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती की, फिर उसका शारीरिक व मानसिक शोषण करने लगा।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि परिवार की समस्या बताकर आरोपी पेटीएम के माध्यम से उससे रुपये ऐंठने लगा।


द्वारका के पुलिस आयुक्त संतोष कुमार मीना ने कहा कि आरोपी जुलाई 2020 में द्वारका में पीड़िता से मिला। उसने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक दिया जिसे पीने के बाद उसे चक्कर आने लगे। इस घटना के बाद से वह अक्सर उससे रुपये ऐंठने के लिए यह धमकी देने लगा कि अगर उसने रुपये नहीं दिए तो उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। उसकी मांग इतनी बढ़ने लगी कि पीड़िता को उसकी डिमांड पूरी करने के लिए अपनी मां के गहने तक चोरी करने पड़े।

बहरहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और इस अपराध में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं।

–आईएएनएस


एसआरएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)