अमेरिका में 30 लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 18 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में 30 लाख से अधिक बच्चे महामारी की शुरुआत के बाद से कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की एक ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

देश भर में बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने के 3,033,370 मामले दर्ज किए गए, जो देश के कुल कोरोना मामलों का 13 प्रतिशत है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रति 100,000 बच्चों पर कुल 4,030 मामले सामने आए।

एएपी के अनुसार, 28 जनवरी से 11 फरवरी तक दो सप्ताह में, देश भर में कोरोना संक्रमित बच्चों के 216,595 नए ़मामले दर्ज हुए, जिससे 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

एएपी ने एक रिपोर्ट में कहा, इस समय, यह प्रतीत होता है कि कोविड-19 के कारण गंभीर बीमारी बच्चों में कम ही है। हालांकि, बच्चों पर महामारी के दीर्घकालिक प्रभावों पर अधिक डेटा एकत्र करने की तत्काल आवश्यकता है।


–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)