तेदेपा को नगर निगम चुनावों में झेलनी पड़ेगी शर्मिदगी : वाईएसआरसीपी

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 23 फरवरी (आईएएनएस)। सीनियर युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेता व राज्यसभा सांसद वी. विजयसाई रेड्डी ने मंगलवार को दावा किया कि तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को आगामी नगर निकाय चुनावों में बड़ी शमिर्ंदगी झेलनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए चुनाव राज्य के इतिहास में सबसे शांतिपूर्ण चुनाव थे।

रेड्डी ने दावा किया कि राज्य के लोगों ने नायडू को उनके कथित फर्जी प्रचार के लिए सबक सिखाया है। तेदेपा नगर निगम के चुनाव में बड़ी शमिर्ंदगी से बच नहीं सकती।


उन्होंने आरोप लगाया कि नायडू ने सत्ताधारी दल द्वारा जीते गए पदों की संख्या के बारे में लोगों को भ्रमित करने के लिए वाईएसआरसीपी पार्टी पर एक फर्जी वेबसाइट बनाई।

राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया कि तेदेपा का पक्ष लेने वाले मीडिया हाउसों ने विशाखापट्टनम शहर के मुद्दे पर जहर उगला था। वह उस पल का उल्लेख कर रहे थे जब विशाखापट्टनम को दक्षिणी राज्य की कार्यकारी राजधानी घोषित किया गया था।

सांसद ने ऐसे मीडिया हाउस को येलो मीडिया की संज्ञा दी और कहा कि उन्होंने ऐसी खबरें प्रसारित की कि विशाखापट्टनम में सुनामी और भूकंप का खतरा है। वही मीडिया हाउस अब विशाखापट्टनम स्टील प्लांट (वीएसपी) को लेकर जहर उगल रहे हैं। इस प्लांट को केंद्र सरकार ने निजीकरण करने का फैसला किया है।


उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनिंदा मीडिया हाउस आगामी नागरिक निकाय चुनावों में एक विशेष वर्ग के लिए वोट डालने के लिए प्रचार कर रहे हैं, जो विश्व पत्रकारिता के लिए शर्मनाक है।

बंदरगाहों के शहर – विशाखापट्टनम की प्रशंसा करते हुए वाईएसआरसीपी नेता ने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं है जब लोगों की प्यास बुझाने और कृषि एवं उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पोलावरम परियोजना से विशाखापट्टनम तक पानी आएगा।

उन्होंने दावा किया कि 60 दिनों में 192 गर्डर्स लगाए गए हैं। भले ही भारी बाढ़ आए, परियोजना के काम बंद नहीं होंगे।

–आईएएनएस

एसआरएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)