तमिलनाडु ने बीपीएल परिवारों के लिए दुर्घटना-सह-जीवन बीमा योजना शुरू की

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु सरकार ने राज्य में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के लाभ के लिए एक दुर्घटना-सह-जीवन बीमा योजना शुरू की है। राज्य के उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पनीरसेल्वम ने राज्य के लिए 2021-22 का अंतरिम बजट पेश करते हुए यह बात कही। पनीरसेल्वर राज्य के वित्तमंत्री भी हैं।


उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य द्वारा पूरे वित्तपोषण के साथ पुरैची थलाईवी अम्मा व्यापक दुर्घटना-जीवन बीमा योजना शुरू की है।

राज्य सरकार ने जीवन बीमा निगम और दुर्घटना कवर के लिए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ समझौता किया है।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) 55.67 लाख परिवार कमाई करने वाले सदस्य के नेचुरल डेथ पर 2 लाख रुपये के बीमा कवरेज के लिए पात्र हैं। वहीं परिवार के मुखिया की आकस्मिक मृत्यु के मामले में 4 लाख रुपये और और स्थाई अक्षमता के लिए 2 लाख रुपये तक के बीमा कवरेज के लिए पात्र होंगे।


–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)