दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान की शुरुआत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने सोमवार से सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इसी क्रम में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के लिए सदस्यता अभियान और आंतरिक चुनाव की शुरूआत की गई। प्रदेश, जिला, विधान सभा स्तर पर पदाधिकारियों का चयन सक्रिय कार्यकर्ताओं की सदस्यता के माध्यम से किया जाएगा।

युवा कांग्रेस के अनुसार, भारतीय युवा कांग्रेस पूरे विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक युवा संगठन है। युवा कांग्रेस में चुनाव के माध्यम से पदाधिकारियों के चयन की सोच राहुल गांधी की है, जिसके तहत पार्टी के अंदर आंतरिक लोकतंत्र गठित हो पाया।


इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने दिल्ली के युवाओं से कहा, ज्यादा से ज्यादा युवा इस सदस्यता अभियान में हिस्सा लें और अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चयन कर राहुल गांधी की सोच को सफल बनाएं और दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करें।

इस प्रक्रिया में 2 मार्च से 8 मार्च तक नामांकन दाखिल करने का समय है, 11 मार्च को नामांकन किए हुए उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी, और 14 मार्च से 19 अप्रैल तक सदस्यता अभियान चलेगा। इसके साथ ही सोमवार से दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस की पूरी कार्यकारणी को भंग किया जाता है।

— आईएएनएस


एमएसके-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)