आरएमएल अस्पताल में 60 से अधिक उम्र के 31 लोगों को अब तक लगा टीका

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जीत पाने के लिए तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान आम लोगों के लिए सोमवार से शुरू हो गया है, आमजन में 60 साल से अधिक और 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग शामिल हैं, राजधानी दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में 60 साल की उम्र से अधिक 31 लोगों को अब तक टिका लगाया जा चुका है।

इस चरण के लिए लोगों को को-विन 2.0 पोर्टल के साथ ही आरोग्य सेतु पर सोमवार सुबह नौ बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ, हालांकि इस दौरान थोड़ी टेक्निकल समस्याएं जरूर आईं, लेकिन जैसे जैसे वक्त बीतता गया, उसी तरह लोग रजिस्ट्रेशन कराने के बाद टीका लगवाते गए।


आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राणा अनिल कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया कि, तीसरे चरण की शुरूआत का आज पहला दिन है, आज थोड़ा टेक्निकल समस्याएं सामने आईं।

इन सबसे आगे बढ़ने का एक और तरीका है कि सुबह से 3 बजे तक हम रजिस्टर्ड लोगों को ले रहे थे, 3 बजे के बाद जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उनको हम डायरेक्ट रजिस्टर कर टीका लगा सकते हैं।

अभी तक करीब 30 लोगों के टीका लगा है, फिलहाल हमारे पास समय है कि हम इसमें और इजाफा कर सकें। क्योंकि 60 साल से ऊपर के लोग आज टीका लगवा रहे हैं, इनमें उत्साह बहुत है वहीं अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।


हालांकि मंत्रालय के मुताबिक, कोई पात्र व्यक्ति अगर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाता है तो वह सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकता है। स्लाट खाली होने पर उसे तुरंत टीका भी लगा दिया जाएगा।

दरअसल सोमवार से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में 60 साल या जिनकी उम्र पहली जनवरी, 2022 को 60 साल होने वाली होगी वह भी टीका लगवाने के पात्र होंगे।

इसी तरह 20 प्रकार की गंभीर बीमारियों में से किसी एक से ग्रस्त और 45 से 59 साल या पहली जनवरी, 2022 तक इस उम्र का होने वाला व्यक्ति भी टीकाकरण का पात्र होगा।

इस चरण में किए जा रहे कोरोना टीकाकरण के लिए डिजिटल प्लेटफार्म को-विन 2.0 पर एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिसमें 20 गंभीर तरह की बीमारियों की भी जानकारी दी गई है।

इस अभियान में कोई भी व्यक्ति किसी भी केंद्र पर टीका लगवा सकता है। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीका लगेगा, हालांकि निजी अस्पतालों में प्रत्येक खुराक के लिए 250 रुपये देने होंगे।

–आईएएनएस

एमएसके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)