यूपी : प्रियंका गांधी ने अपनी चुनावी यात्रा से पहले प्रदेश वासियों को लिखा पत्र

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी : प्रियंका गांधी ने अपनी चुनावी यात्रा से पहले प्रदेश वासियों को लिखा पत्र

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने अपनी चुनावी यात्रा से पहले प्रदेश वासियों को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा, “यूपी के लोगों से मेरा पुराना नाता है। राजनीति के शोर में यूपी वासियों की समस्या कहीं दब सी गई है। मेरी जिम्मेदारी आप सबके साथ मिलकर प्रदेश की राजनीति को बदलने की है।”

प्रियंका ने लिखा है, “प्रदेश में किसी राजनीतिक परिवर्तन की शुरुआत आपकी बात सुने बगैर नहीं कि जा सकती। इसीलिए मैं आपके द्वार आकर सीधा संवाद भी करूंगी।”


उन्होंने आगे लिखा, “गंगा सच्चाई और समानता की प्रतीक है, मैं गंगाजी का सहारा लेकर आपके बीच पहुंच रही हूं। अपने दौरे पर मैं जल मार्ग, बस, ट्रेन, पदयात्रा – सभी साधनों के जरिए आपसे संपर्क करूंगी।”

priyanka-letter_031719121645.jpg

सोमवार को प्रियंका प्रयागराज से बोट यात्रा के जरिए अपने इस अभियान का आरंभ करेंगी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खत्म होगा।


बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कहा था कि मैं आया नहीं हूं, मुझे मां गंगा ने बुलाया है। केंद्र में सरकार बनने के बाद गंगा सफाई के लिए अलग मंत्रालय भी बनाया गया। हालांकि, अब तक गंगा सफाई को लेकर विपक्ष सरकार पर बरगलाने का आरोप लगाता रहा है। ऐसे में प्रियंका गांधी अब गंगा यात्रा के जरिए ही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रही हैं, जहां नदी किनारे बसे गांवों के लोगों से वह लोगों से संवाद करेंगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)