एआईएफएफ ने सीनियर, यू-23 कोचिंग पद के लिए निकाला विज्ञापन

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने पुरुष सीनियर और अंडर-23 टीम के कोचिंग पद के लिए विज्ञापन जारी किए हैं।

 एआईएफएफ की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि विश्व कप में कोचिंग के अनुभव के साथ-साथ सीनियर राष्ट्रीय टीम के लिए कम से 10 से 15 साल के अनुभव वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।


कोचों में न्यूनतम एएफसी या यूईएफए प्रो लाइसेंस या इसके समकक्ष होना चाहिए।

वेबसाइट के अनुसार, पुरुष राष्ट्रीय सीनियर टीम के मुख्य कोच एआईएफएफ महासचिव को रिपोर्ट करेंगे और अपने अनुबंध के कार्यकाल के दौरान टीम के प्रदर्शन के लिए जवाबदेही होंगे।

टीम की स्थिति मजबूत करने और प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए कोच, राष्ट्रीय टीम विभाग, राष्ट्रीय टीम निदेशक, तकनीकी निदेशक और रणनीति और संचालन के महाप्रबंधक के साथ मिलकर काम करेंगे।


बयान में कहा है कि कोचिंग पद के लिए आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 29 मार्च है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)