जिंदल स्टेनलेस लि. का राजस्व 18 फीसदी बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जिंदल स्टेनलेस लि. (जेएसएल) के राजस्व में 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो कि 3,081 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में यह 2,608 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जेएसएल ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसका मुनाफा बढ़कर 36 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 27 करोड़ रुपये था।


समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के एबिटड (कर, वेतन, मूल्य हास आदि घटाने के बाद हुआ मुनाफा) में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जोकि 231 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान यह 256 करोड़ रुपये थी।

जेएसएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, “हमारे परिणाम देश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हुई बढ़ोतरी का प्रतिबिंब है। हमारा जोर अगले दो सालों में सालाना उत्पादन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी करना है, ताकि घरेलू बाजार की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। हमारे सभी उत्पादों की वृद्धि दर अच्छी दर्ज की गई है, और हम अब मूल्य वृद्धि उत्पादों पर ज्यादा जोर दे रहे हैं, जिसमें रेलवे, वाहन समेत अन्य क्षेत्रों के लिए उत्पाद बनाए जा रहे हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)