ब्राइटन क्लब ने कोच हॉटन को किया बर्खास्त

  • Follow Newsd Hindi On  

 लंदन, 13 मई (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब ब्राइटन एंड होव अल्बियन ने मैनचेस्टर सिटी के हाथों हारने के बाद अपने कोच क्रिस हॉटन को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है।

 ब्राइटन को रविवार को एमेक्स स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। सिटी ने इस जीत के साथ ही लगातार दूसरी बार इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब अपने नाम कर लिया।


बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राइटल क्लब के चेयरमैन टॉमी ब्लूम ने हॉटन को उनके पद से हटाने की घोषणा की।

हॉटन के मार्गदर्शन में ब्राइटल की टीम पिछले 23 लीग मैचों में से केवल तीन ही जीत पाई थी। वह प्रीमियर लीग में 17वें नंबर पर रही। हॉटन दिसंबर 2014 में ब्राइटन क्लब से जुड़े थे। उनके मार्गदर्शन में टीम 2017 के प्रीमियर लीग में 15वें स्थान पर रही थी।

60 वर्षीय हॉटन का अनुबंध 2021 तक था। लेकिन इस सीजन में एफए कप के सेमीफाइनल में भी ब्राइटन को सिटी के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।


हॉटन के स्थान पर ग्राहम पोटर को क्लब का नया कोच नियुक्त किया जा सकता है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)