ईडी ने विदेश जाने की राबर्ट वाड्रा की याचिका का विरोध किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई राबर्ट वाड्रा की मेडिकल चेकअप कराने के लिए विदेश जाने की याचिका का विरोध किया।

वाड्रा ने यहां गंगाराम अस्पताल के एक मेडिकल सर्टिफिकेट को दाखिल किया और अदालत को सूचित किया कि उनके बड़ी आंत में एक ट्यूमर है।


वाड्रा ने विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार से कहा कि उनके डॉक्टर ने उन्हें एक दूसरी राय (सेकेंड ओपीनियन) लेने की सलाह दी है। इसलिए वह इसके लिए लंदन जाना चाहते हैं।

ईडी की तरफ से पेश सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत से कहा कि डॉक्टर ने उन्हें जरूरी तौर पर लंदन में दूसरी राय लेने के लिए नहीं कहा है, केवल जिक्र किया है कि वह इसे ले सकते हैं ‘अगर उन्हें ऐसा करने की इच्छा है तो।’

मेहता ने कहा कि जांच बहुत महत्वपूर्ण चरण में है और इस बात की उम्मीद है कि वाड्रा भारत न लौटें।


ईडी ने इस बात की भी आशंका जताई कि अगर उन्हें लंदन जाने की इजाजत दी गई तो वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं।

ईडी ने यह भी कहा कि इलाज सुविधा भारत में उपलब्ध है।

ईडी के पक्ष पर जवाब देते हुए वाड्रा के वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता के.टी.एस तुलसी ने कहा कि वाड्रा उन जगहों पर नहीं जाएंगे जहां एजेंसी को आपत्ति है।

बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि गुजरते वक्त के साथ वाड्रा की मेडिकल स्थिति बिगड़ सकती है।

तुलसी ने कहा कि ऐसा नहीं कहा जा सकता कि वाड्रा जांच से भाग जाएंगे।

वाड्रा की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखते हुए अदालत ने कहा कि वह तीन जून को निर्णय लेगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)